हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली के लिए हुए रवाना, संस्कृति विभाग के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर निकल गए है, वहीं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बीते दिन ही दिल्ली पहुंच चुके है। सीएम जयराम ठाकुर शिमला में मौसम खराबी की वजह से बीते दिन दिल्ली नहीं पहुंच पाए थे। वह आज दिल्ली के निकले है। आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सीएम का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। यहां पर सीएम पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे, वहीं कल यानि सात अगस्त को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
इससे पहले सीएम आज संस्कृति विभाग के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इन दिनों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, वहीं आज शाम के कार्यक्रम में सीएम के साथ- साथ राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दिल्ली दौरे में मंडी के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के साथ ही वित्तीय मामलों को भी उठाएंगे। सीएम के दिल्ली दौरे के दौरान कई नेताओं से मुलाकात होगी, इस दौरान सीएम प्रदेश के विकास कार्यों व अन्य मुद्दों पर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।