हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षा समारोह आज, राष्ट्रपति होंगे मुख्यातिथि
हिमाचल। प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षा समारोह आज है, इस मौके पर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। अब से थोड़ी देर बाद ही दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा, वहीं कुछ ही देर में राष्ट्रपति भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में उपस्थित होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगभग एक घंटे तक दीक्षा समारोह में शिरकत करेंगे।
10 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से करेंगे सम्मानित
इस दौरान वह 10 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति के साथ दीक्षा समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति आज रात्रि विश्राम भी धर्मशाला के सर्किट हाउस में ही करेंगे। उनके आवागमन को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है, वहीं आज रात्रि भोजन में राष्ट्रपति को हिमाचली व्यंजनों का लुप्त उठाने को भी मिलेगा। वर्ष 2017 से 2019 के तीन सत्र के विद्यार्थियों को डिग्रियां भी मिलेगी, और 46 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी दी जाएगी।
राष्ट्रपति दस मिनट तक करेंगे संबोधन
कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दस मिनट का संबोधन भी करेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके बंसल का कहना है कि आज उनके विश्वविद्यालय के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब राष्ट्रपति यहां आकर बच्चों को सम्मानित, व संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान यहां आ चुके है।