हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर दो बजे से होगी शुरु

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर दो बजे प्रस्तावित की गई है, जिसमें प्रदेश के सभी मंत्रिगण मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एरियर का भुगतान इकट्ठा दिया जाने के संबंध में चर्चा हो सकती है। इसको लेकर वित्त विभाग ने खर्चे का आंकलन भी किया है। प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर सत्तारुढ़ दल से लेकर तमाम पार्टियों द्वारा चुनावी तैयारियां की जा रही है, वहीं बीजेपी पार्टी द्वारा चुनावी वर्ष में सारी तैयारियां समय से पहले ही की जा रही है। इसी के चलते पार्टी द्वारा आज मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित की गई है, बैठक में चुनाव को लेकर भी चर्चाएं की जाएंगी।

अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के लिए होगी एरियर की पहली किस्त जारी

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का आयोग की सिफारिश से छठा वेतन लागू हो गया है, अब इसमें कर्मचारियों को तीन लाख रुपये तक का एरियर दिया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से ऊपर वाली श्रेणी के लिए लगभग 18 लाख रुपये तक का भुगतान होना है। इन सबको देख अब प्रदेश सरकार पहले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एरियर का भुगतान करेगी, इसके साथ ही अन्य श्रेणी के कर्मचारियों को भी एरियर की पहली किस्त जारी की जाएगी।

बैठक के लिए हुए 12 आइटम प्राप्त 

आज दोपहर को होनी वाली मंत्रिमंडल की बैठक के लिए 12 आइटम प्राप्त हो गई है, यह आइटम सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित बताई जा रही है। आज की मंत्रिमंडल की बैठक में कौन- कौन से मुद्दों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगती है, यह देखना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *