हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की कल होगी बैठक, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख मास्क की अनिवार्यता संभव

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश मंत्रिमंडल की कल बैठक आयोजित की गई है, सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी, जिसमें प्रदेश के तमाम मंत्रिगण शामिल होंगे। आपकों बता दें कि मंत्रिमंडल की यह बैठक तीन बार पहले भी प्रस्तावित की गई थी, लेकिन किसी कारण से इन्हें रोक दिया गया था। अब मंत्रिमंडल की बैठक कल आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही कुछ मुद्दों पर मंत्रिमंडल की मुहर भी लगेगी।

अस्पतालों में पहले ही की जा चुकी अनिवार्यता 

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देख अब मंत्रिमंडल की बैठक में मास्क की अनिवार्यता को लेकर भी फैसला किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बढ़ते मामलों को देख मंत्रिमंडल प्रदेश में मास्क की अनिवार्यता कर सकती है। सार्वजनिक स्थानों से लेकर अन्य जगहों तक में मास्क की अनिवार्यता की जाएगी, वहीं अस्पतालों की बात करें तो प्रदेश के अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को भी किया जाएगा प्रस्तुत 

बिना मास्क के किसी का भी इलाज नहीं किया जा रहा है। मास्क के साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व विभाग का एक नया कार्यालय खोलने को लेकर भी चर्चा की जाएगी, साथ ही सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को भी मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना से लेकर यूजीसी स्केल व जल शक्ति विभाग के नए मंडल खोलने को लेकर प्रस्ताव दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *