हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरु हुई बैठक
हिमाचल। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज आयोजित की गई है, बैठक शिमला स्थित सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरु हो गई है। बैठक में लगभग सभी मंत्री पहुंचे हुए है, वहीं बैठक में सीएम की घोषणाओं समेत तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श व फैसले लिए जाएंगे। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भी फैसले किए जाएंगे, मास्क की अनिवार्यता के साथ ही कई कड़े कदम उठाए जा सकते है।
बैठक शुरु होने से पहले 50 एजेंडा आइटम पहुंचे, वहीं बताया जा रहा है कि सप्लीमेंट्री आइटम भी पहुंच सकते है। बैठक का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे के आसपास किया गया था, लेकिन किसी कारण वश बैठक में देरी हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों से लेकर मंकीपॉक्स के खतरे से निपटने तक को लेकर विचार किया जाएगा, साथ ही सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को भी अमल में लाने के लिए मुहर लगाई जाएगी।
उधर सरकारी विभाग में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती प्रक्रिया करने को लेकर भी फैसला होगा, और पुरानी पेंशन योजना को लेकर भी बातचीत की जाएगी।