हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 15 सितंबर से शुरु करेगा 10वीं और 12वीं कक्षा की फस्ट टर्म की परीक्षा

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की टर्म-1 की परीक्षा 15 सितंबर से शुरु करेगा, साथ ही राज्य मुक्त विद्यालय के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा भी 15 सितंबर से ही शुरु होगी। परीक्षा शुरु होने के संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि नियमित कक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की परीक्षा सुबह आठ बजकर 45 मिनट से शुरु कराई जाएगी, और यह दोपहर के 12 बजे तक चलेगी, वहीं राज्य मुक्त विद्यालय के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी 15 सितंबर से आयोजित की गई है, लेकिन इनकी परीक्षा 15 सितंबर से 1 बजकर 45 मिनट से शुरु की जाएगी, और शाम के पांच बजे तक इनका शेड्यूल रखा गया है।

सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए ठीक प्रकार से तैयार किया जा रहा है, शिक्षक भी बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार कर रहे है, टर्म-1 परीक्षा के लिए कोर्स लगभग पूरा हो चुका है। शिक्षक अब बच्चों को रिवीजन करा रहे है। बच्चे भी परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर रहे है। प्रदेशभर में परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए 60 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। टर्म-1 की परीक्षा को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सारी तैयारियां करनी शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *