हिमाचल प्रदेश भाजपा विधायक दल की आज चंडीगढ़ में होगी बैठक
हिमाचल। प्रदेश बीजेपी विधायक दल आज चंडीगढ़ में बैठक करेगा, बताया जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए कराए जाने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों को व्हिप जारी किया जा सकता है। आज की बीजेपी विधायक दल की चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रचार के लिए कब आएंगे, साथ ही क्या- क्या कार्यक्रम प्रचार के दौरान किया जाएगा, इस संबंध में विधायकों को निर्देश दिए जा सकते है।
बैठक से पहले किया जाएगा शिमला संसदीय क्षेत्र के सम्मेलन का आयोजन
बीजेपी पार्टी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी घोषित किया गया है, राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरु कर दी है। कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेता तक सभी चुनावी तैयारियों में जुट चुके है। प्रचार- प्रसार के लिए भी कार्यक्रम तय किया जा चुका है, आज की बैठक में कार्यक्रम संबंधी संपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी विधायकों को सौंप दी जाएगी, वहीं आज बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु होने से पहले बीजेपी शिमला संसदीय क्षेत्र के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर होंगे बतौर मुख्य वक्ता
शिमला संसदीय क्षेत्र सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर शामिल होंगे, इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिमला संसदीय क्षेत्र में हजारों लोगों को संबोधित करेंगे। शिमला संसदीय क्षेत्र के सम्मेलन के बाद बीजेपी पार्टी के सभी विधायक व मंत्रिमंडल चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक तीन बजे के बाद ही होगी।
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी विधायक दल की बैठक
बैठक में कई तरह के फैसले लिए जाने है, जिनमें से बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में अग्निपथ योजना के मामले में विपक्ष द्वारा किए जाने वाले वार का जवाब देने, व आने वाले समय में क्या- क्या कार्य किए जाने है, इन सब पर रणनीति बनाई जाएगी। आज की बीजेपी विधायक दल की चंडीगढ़ में होने वाली बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। बैठक में मुख्य बिंदु अग्निपथ योजना को बताया जा रहा है, इस संबंध में गंभीरता से चर्चा की जाएगी।