हिमाचल प्रदेश बना देश का पहला वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लांच करने वाला राज्य, पढ़िए पूरी खबर
हिमाचल। प्रदेश में सरकार ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा दृष्टि से एक अहम पहल की शुरुआत की है। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वाहनों में वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस को लांच किया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में इसको लांच किया। वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस में हर वाहन में सीट के पास एक पैनिक बटन लगाया गया है, जिससे विपरीत स्थिति के दौरान इस बटन को दबाकर पुलिस तुरंत सहायता में मौजूद हो जाएगी।
महिलाओं और बच्चों का सफर सुरक्षित
वाहनों में इस डिवाइस के लग जाने से अब महिलाओं और बच्चों का सार्वजनिक वाहनों में सफर करना सुरक्षित हो गया है। सीट के पास लगे इस बटन को दबाने से सीधा मैसेज कंट्रोल रुम में जाएगा और वहां से सीधे स्थानीय पुलिस थाने में इसकी सूचना जाएगी, जिसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस टीम सहायता के लिए प्रस्तुत हो जाएगी।
9500 से अधिक वाहनों में लगाया गया डिवाइस
प्रदेश के 9500 से अधिक वाहनों में यह डिवाइस लगाया जा चुका है। शिमला में चल रही इलेक्ट्रानिक बसों से लेकर एचआरटीसी की बसों में भी डिवाइस लगा दिया गया है, वहीं बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग द्वारा 2019 के बाद से सभी पंजीकृत वाहनों में यह डिवाइस लगाने को कहा गया है। वाहनों में लगा यह डिवाइस 24 घंटे काम करेगा, इससे वाहनों में महिलाओं और बच्चों का सफर सुरक्षित होगा।