हिमाचल शिक्षा बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट
हिमाचल। प्रदेश में आज स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। करीब 87871 परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12 बजने से पहले पहले परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। मार्च और अप्रैल महीने में दो पालियों में परीक्षाएं कराई गई थी। जिसके बाद से ही छात्र परीक्षा के परिणामों के आने का इंतजार कर रहे थे। छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है।
आज सभी की मेरिट लिस्ट घोषित कर दी, इसके साथ ही जो छात्र- छात्राएं टॉप करेंगे उनके नाम भी घोषत कर दिए जाएंगे। राज्य में बोर्ड परीक्षा के घोषित होने वाले रिजल्ट के संबंध में शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दी है।