हिमाचल: सेब के शुरु होने वाले सीजन को लेकर जिला उपायुक्त ने बुलाई सभी एसडीएम व अधिकारियों की बैठक
हिमाचल। शिमला जिले में जल्दी ही सेब का सीजन शुरु होने वाला है। बहुत जल्द ही अर्ली वैरायटी का सेब मंडियों पहुंच जाएगा। 15 जुलाई तक सेब का सीजन बाजार में अपने चरम पर होगा। इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सेब के सीजन को लेकर के तैयारियां भी कर ली गई हैं। जिले के उपायुक्त आदित्य नेगी ने आज सीजन के तैयारियों को लेकर के एसडीएम के साथ साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले सेब के सीजन के समय आम लोगों के साथ अधिकारियों को भी मौजूद रहना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीजन के समय में अधिकारियों को दफ्तरों में न होकर के बाहर बागवानों के सीधे संपर्क में रहना होगा।
उपायुक्त नेगी ने कहा कि इस वर्ष अनुमान है कि एक करोड़ 96 लाख सेब की पेटियां बाजार में आ सकती हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उपमंडल के फागू में कंट्रोल रुम 15 जुलाई से काम शुरु कर दिया जाएगा। कंट्रोल रुप नारकंडा, शोधी, और कुडू में बनाए जाएंगे।
साथ ही उपायुक्त ने सभी एसडीएमों से कहा कि वह ट्रक यूनियनों और पिकअप यूनियन से बैठक करें और सभी फल मंडियों के लिए भाड़ा 30 जून तक तय करें, इसके अलावा सभी को कोविड नियमों के पालन करने का भी निर्देश दें।