सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक
हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल मंत्रिमंडल की शिमला में बैठक आयोजित की गई है, यह बैठक शिमला के सचिवालय में होगी। बैठक में उद्योगों का निवेश के आधार पर इंसेंटिव तय किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में 100 करोड़ से 500 करोड़ रुपये के निवेश पर इंसेंटिव दिए जाने को लेकर बातचीत की जाएगी, साथ ही रामपुर, रोहड़ू व जलोग प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगेगी पाबंदी
घोषणाओं पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिलने के बाद मुहर लगा दी जाएगी, वहीं 16 व 17 जून को धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में विचार- विमर्श किए जाएंगे। आज की सचिवालय में होने वाली बैठक में केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पहली जुलाई से पाबंदी लगा दी जाएगी, इस संबंध में भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा मामले आने की संभावना है, साथ ही एसएमसी शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश देने के मुद्दे पर भी वार्ता की जाएगी।
4500 नर्सरी शिक्षकों की नियुक्ति पर चर्चा संभावित
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विभिन्न संस्थानों में रिक्त चल रहे पदों को भरने को लेकर भी विचार किया जाएगा। 4500 नर्सरी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला भी बैठक में उठाया जा सकता है, साथ ही आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने को लेकर भी चर्चा की जानी है।