हिमाचल ब्रेकिंग- धर्मपुर मंडी जिले में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई घरों में घुसा पानी, उफान पर पहुंचा नदी- नालों का जलस्तर
हिमाचल। प्रदेश में बीती रात से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, बारिश के कारण प्रदेश में काफी जन- धन की हानि हुई है, कई जिलों में मकान के साथ ही लोग भी बह गए है, तो कई जिलों में भूस्खलन होने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। बीती रात से बारिश का प्रचंड रुप देखने को मिल रहा है। एक मिनट के लिए भी बारिश का यह सिलसिला थम नहीं रहा। आसमान से मानों कहर बरस रहा हो। हिमाचल प्रदेश में रात भर से भारी बारिश का दौर जारी है, इसी कड़ी में धर्मपुर मंडी जिले में भी बारिश का कहर बरस रहा है।
यहां पर बारिश के चलते नदी- नाले उफान पर पहुंच रखे है, साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। बाढ़ के पानी के साथ आए मलवे की चपेट में कई वाहन भी धंस रखे है, जिन्हें निकाल पानी मुश्किल साबित हो रहा है। नदी- नालों के पानी से सड़के तालाब बन रखी है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है। भारी बारिश के कहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी यहां पर लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर निकलने के लिए साफ तौर पर मना किया गया है, साथ ही नदी- नालों के पास जाने से भी मना किया गया है। बारिश चलते लोगों को सावधानी बरतने की सख्त जरुरत है।