हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्‍द घोषित करेगा 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा, वहीं बताया जा रहा है कि दस दिनों के अंदर- अंदर शिक्षा बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट की गणना शुरु हो चुकी है, साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रिजल्ट तैयार करने के लिए जरुरी दिशा- निर्देश भी दे दिए गए है।

पीएम मोदी के दौरे के बाद हो सकता है रिजल्ट घोषित

इस बीच बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे के बाद ही हिमाचल प्रदेश में शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। आपको बता दें कि पीएम मोदी 16 व 17 जून को दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचेंगे, वहीं पीएम के दौरे से पहले 10 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी धर्मशाला में आयोजित दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचेंगे।

बच्चों को परीक्षा परिणाम का इंतजार

हिमाचल प्रदेश में दसवीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, और जल्द ही उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। जून माह में ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड 18 जून से दो दिन पहले या फिर 18 जून के दो दिन बाद भी परिक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। रिजल्ट घोषित करने से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी सूची को जांचा जाएगा, ताकि किसी प्रकार की कोई गलती रिजल्ट में न हो, और न ही विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े।

रिजल्‍ट का काउंटडाउन हुआ शुरु

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग जल्द ही इसी माह में परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है। रिजल्‍ट का काउंटडाउन भी शुरु हो चुका है, साथ ही बताया कि 18 जून के आसपास ही रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *