विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगरी में नहीं जल रही हाई मास्ट लाइट, श्रद्धालुओं से लेकर आम जनता तक परेशान
हिमाचल। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगरी में हाई मास्ट लाइट नहीं जल रही है, जिसके चलते आम जन से लेकर श्रद्धालुओं तक की मुश्किलें बढ़ी हुई है। ज्वालामुखी नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती रहती है, जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस मास्ट लाइट को लगाया गया था, लेकिन अब यह लाइट भी जवाब दे गई है।
इस लाइट के बंद होने से न तो अब इसे ठीक करने के लिए प्रशासन इस ओर ध्यान दे रही है, और न ही नगर परिषद। इस मास्ट लाइट के खराब होने से ज्वालामुखी शहर मानों अंधेरे में डूब गया हो। इन दिनों सावन महीने के साथ ही नवरात्री भी चल रही है, जिसके चलते आए दिन श्रद्धालुओं की भारी आमद ज्वालामुखी नगरी की ओर बढ़ रही है, लेकिन रात के समय में यहां पर काफी परेशानियां भी श्रद्धालु झेल रहे है।
इस पूरे मामले की सूचना नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा को मिली, जिसके बाद उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी बस अड्डे के पास से लेकर अन्य स्थानों की भी हाई मास्ट लाइट खराब हो गई है। इन लाइटों अब जल्द ही नगर परिषद बदलेगा, जिसके बाद पूरा शहर फिर से लाइट से जगमगा उठेगा।