हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने बरसाया कहर, मंडी जिले में बादल फटने से एक बच्ची की मौत, कई लापता

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में बीती रात से भारी बारिश का कहर जारी है, बारिश के कारण कई मकानों के साथ ही लोग भी बह गए है। प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी है, बारिश होने से जन- धन का काफी नुकसान हो गय़ा है। बात अगर मंडी जिले की करें तो यहां पर मूसलाधार बारिश व बादल फटने से एक बच्ची की मौत और लगभग 15 के करीबन लोग लापता हो गए है। एनडीआरएफ की टीम को लापता लोगों की तलाश के लिए बुलाया गया है, टीम ने आज एक बच्ची का शव तो बरामद कर लिया है, लेकिन अन्य लापता लोगों का अभी कुछ पता नहीं है। भारी बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर पहुंच रखे है, बल्ह हलके में सुकेती, कंसा खड्ड और धर्मपुर उपमंडल में सोन खड्ड व ब्यास नदी उफान पर पहुंच रखे है।

द्रंग हलके में भी फटा बादल 

नदियों के उफान पर पहुंचने से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रखे है, वहीं द्रंग हलके संदोआ में भी बादल फटा है, जिससे यहां पर एक मकान बाढ़ के पानी के साथ बह गया है। मकान बहने से मकान में सोए छह लोग लापता हो रखे है। हणोगी में भी एक मकान भूस्खलन की चपेट में आया है, जिससे मकान के तीन लोग लापता है, साथ ही गोहर उपमंडल की कासण पंचायत के प्रधान खेम सिंह का मकान भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। भूस्खलन होने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे मकान में सोए प्रधान समेत उनके परिवार के सात अन्य लोग लापता हो रखे है।

एसडीएम गोहर रमण घटनास्थल के लिए हुए रवाना 

प्रदेश में बीती रात से चल रही भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है, कहीं मकानों के साथ ही लोग लापता हो रखे है, तो कहीं मकान के धराशाही होने से लोग बह गए है। एसडीएम गोहर रमण घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है, लेकिन भारी बारिश के चलते मार्ग भी अवरुद्ध हो रखे है, जिससे राहत बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है।

बादल फटने से थुनाग बाजार का आधा हिस्सा बहा 

थुनाग बाजार में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से यहां पर आधे से ज्यादा हिस्सा बह गया है। इसी के साथ बल्ह हलके के सुकेती व कंसा खड्ड में भी बाढ़ आने से दस से ज्यादा लोग जलमग्न हो गए है। भारी बारिश का हिमाचल प्रदेश में प्रचंड रुप देखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *