जिला कुल्लू में तेज बारिश का कहर, भूस्खलन की चपेट में आए दो वाहन
हिमाचल। प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन बारिश का कहर यहां पर देखने को मिल रहा है। इसी के तहत जिला कुल्लू में भी बारिश का कहर देखने को मिला है, बीते दिन जिले में तेज बारिश हुई, जिसके बाद यहां पर भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही है। बारिश के कारण जगह- जगह पर भूस्खलन हुआ है, वहीं दो वाहन भी भूस्खलन की चपेट में आए है। पहला हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग ओट लुहरी सैंज 305 में बडा नाला के पास हुआ है, वहीं दूसरा हादसा नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे के पास हुआ है।
305 बड़ा नाला के पास कुल्लू से आने की ओर जा रहा एक बडा टाटा 407 के ऊपर अचानक मलबा गिर गया। मलबा गिरने से ट्रक लगभग 100 फीट दूर जाकर गिर गया। गरीमियत यह रही कि इसमें सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित है। नगर पंचायत बंजार के पास हुए दूसरे हादसे में सड़क के किनारे एक स्कूटी खड़ी थी, जिसके ऊपर मलबा और पत्थर गिर गया, जिससे स्कूटी को काफी क्षति हुई है। इन दिनों बारिश के चलते यहां पर अक्सर भूस्खलन हो रहा है, और उस भूस्खलन से खाका नुकसान भी हो रहा है।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भूस्खलन व हादसा होने से मार्ग पर आवाजाही ठप कर दी गई है। मार्ग बहाली का कार्य शुरु किया जा चुका है, लेकिन मार्ग को आगामी आदेशों तक बंद किया गया है। मार्ग पर भूस्खलन होने से कई वाहन फंसे हुए है, वाहनों के फंसे होने से कई लोग आर व पार का रास्ता पैदल ही माप रहे है। जिले में लगातार बारिश होने से 13 सड़के प्रभावित हो रखी है।