हिमाचल प्रदेश में अभी नहीं थमने वाला भारी बारिश का दौर, प्रदेश में आज भी भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं प्रदेश में अभी भारी का दौर थमने वाला भी नहीं है, मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में अभी दो अगस्त तक भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 30 व 31 जुलाई को लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी इलाकों में भारी बारिश की संभावना दर्ज की गई है। भूस्खलन की दृष्टि से प्रदेश काफी नाजुक है, यहां पर बारिश के चलते सबसे ज्यादा भूस्खलन ही देखने को मिलता है, वहीं बीते दिन भी प्रदेश में बारिश होने से काफी जन- धन की हानि हुई है।

जिला चंबा में बारिश के कारण एक भेड़ पालक भेड़ों का चरा के जैसे ही वापस आ रहा था, तभी अचानक से सड़क में बारिश के कारण फिसलन हो रखी थी, जिससे उसका पैस फिसला, और उसकी मौत हो गई। सोलन जिले में भी बारिश होने से एक टैक्टर तेज बहाव में बह गया। प्रदेश में मानसूनी बारिश लगातार समस्या लेकर आ रही है, जो कि अभी थमने वाली भी नहीं है।

प्रदेश में 2 अगस्त तक बारिश होगी, जिसके चलते भूस्खलन हो सकता है, और भूस्खलन से सार्वजनिक सेवाएं बाधित हो सकती है, जिसे देख लोगों से अपील की गई है, कि वह घरों से बाहर निकलने से पहले एक बार मौसम का हाल जरुर जान ले, साथ ही दूर- दराज के क्षेत्रों पर जाने से सावधानी बरतें।

वैसे तो प्रदेश में बीते दिन से ही बारिश का सिलसिला जारी है, बीते दिन शिमला में 22 मिलीमीटर, 14 मिलीमीटर पालमपुर और 11 मिलीमीटर तक की वर्षा नाहन में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *