उपमंडल चौपाल में हुई जोरदार बारिश, लोगों के बगीचे तक पहुंचा नाले का मलवा, जगह- जगह क्षतिग्रस्त हुए घर व रास्ते

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन बारिश से यहां कुछ न कुछ क्षति हो ही रही है। इसी के तहत आज उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत बमटा में भी बारिश ने जमकर कहर मचाया है। गांव के सामने ही नाले में बारिश के पानी से बहाव तेज हो गया, जिससे पानी ग्रामीण बस्ती की ओर आ गया।

सेब के बगीचों को पहुंचा खाका नुकसान 

बाढ़ का पानी देखते ही देखते घरों से लेकर लोगों के खेत, बगीचे में जा पहुंचा, साथ ही जगह- जगह पर रास्तों से लेकर घर तक क्षतिग्रस्त हो गए है। खेतों में पानी के घुसने से फसल बर्बाद हो गई है, वहीं सेब के बगीचों में भी पानी जाने से सेब के पौधों को काफी नुकसान हुआ है। बमटा मार्ग पर बरसात के पानी की निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई है, जिस कारण सारा पानी घरों से लेकर खेतों तक घुस गया।

ग्रामीणों की सालभर की फसल हुई बर्बाद 

किसानों के बगीचे बर्बाद हो गए, कई लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए है। सड़क का पानी बगीचे में घुसने से सारा मलबा सेब के कई पौधों को तबाह कर गया है, इससे ग्रामीणों की साल भर की सेब की फसल नष्ट हो गई है। बारिश के कहर का इस बार ज्यादा असर सेब के बगीचों पर देखने को मिला है, यहां पर बगीचे पूरी तरह तबाह हो गए है।

ग्रामीणों को अपने बगीचों के इस तरह तबाह होने से काफी दुख हो रहा है, उनकी साल भर की फसल भी नष्ट हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *