हिमाचल प्रदेश में अभी नहीं थमने वाला भारी बारिश का दौर, डोहरनी नाले में फंसे 105 यात्रियों का बचाव दल ने किया रेस्क्यू
हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन बारिश से प्रदेश में भारी नुकसान हो रहा है, वहीं बीते दिन की बारिश से डोहरनी नाले में 105 यात्री फंस गए थे, जिनका लाहुल स्पीति पुलिस व प्रशासन बचाव दल ने बीआरओ के साथ मिलकर सुरक्षित रेस्क्यू किया है। यह रेस्क्यू देर रात को चलाया गया, जिसमें 105 यात्रियों को निकालकर कोकसर पहुंचाया गया, और 30 यात्रियों को चालक समेत डोहरनी से वापस छतूड भेजा गया।
वाहन के ऊपर गिरा मलवा
इस बीच यहां पर एक और घटना घटित हुई, जिसमें वाहन चालक ने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कि और आगे रोड़ देखने चला गया कि आगे रोड़ साफ है या कुछ नुकसान हुआ है। तभी अचानक ऊपर से मलबा गिरा और वाहन मलवे की चपेट में आ गया। वाहन के ऊपर मलवा गिरने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
वाहन चालक सुरक्षित
गरीमियत यह रही कि चालक गाड़ी में सवार नहीं था, वह सुरक्षित है। पर्यटकों से भरा वाहन जब छतूड़ से आगे फंसा तो उस समय सभी ने चिंता व्यक्त की, क्योंकि छतूड़ में यात्रियों के लिए खाने- पीने व रहने- सहने की पूरी- पूरी व्यवस्था है। वाहन छतूड़ से आगे फंसा हुआ था, जहां न तो खाने- पीने की कोई व्यवस्था थी, और न ही यात्रियों के लिए सुरक्षित, जिसके चलते प्रशासन ने यात्रियों को लेकर चिंता बढ़ाई, और जल्द से राहत बचाव कार्य शुरु करवाया।
मानसूनी सीजन के चलते यहां पर जगह- जगह भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते मार्ग बंद हो रहे है। इस समय में प्रशासन लोगों को लगातार सावधान व सतर्क रहने की हिदायत दे रही है।