हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, प्रशासन ने लगाई श्रीखंड यात्रा पर रोक

Spread the love

हिमाचल। मानसूनी सीजन शुरु होते ही लोगों की परेशानियों का पिटारा भी खुल गया है, तेज बारिश के चलते लोगों को जन- धन की हानि के साथ ही काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भारी बारिश ने कहर बरसाया है। भारी बारिश को देख प्रशासन द्वारा श्रीखंड यात्रा पर रोक लगा दी गई है। आनी में भीम डवारी के पास नाले में बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिससे हालात काफी बिगड़ गए है, वहीं सड़क किनारे खड़े वाहन भी बाढ़ के साथ बह गए है, जिसे देख प्रशासन द्वारा फिलहाल के लिए यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

श्रीखंड यात्रियों को भीम डवारी के पास रोका गया 

डीएसपी आनी रविन्द्र सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि बीती रात को तेज बारिश ने काफी कहर बरसाया है, नाले में बाढ़ व मलवा आ गया है, जिसे देख श्रीखंड यात्रा के यात्रियों को भीम डवारी में रोक दिया गया है। रेस्क्यू टीम को पार्वती बाग से भीम डवारी बुलाया गया है। डवारी के पास के नाले में बाढ़ व मलवा आने से ठारला मोड़ पर खड़ी यात्रियों की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। ठारला की ओर जाने वाला रास्ता बाढ़ के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।

पानी का बहाव कम होने के बाद की जाएगी यात्रा शुरु 

हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। डीएसपी आनी रविन्द्र सिंह ने आगे बताया कि नाले में पानी का बहाव कम होने के बाद यात्रा को फिर से शुरु कर दिया जाएगा। अभी मौसम को साफ देखा जा रहा है, पुलिस द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिए गए है कि कोई भी नदी नालों पर न जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *