हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी, प्रशासन ने दी अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह
हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, रातभर से लेकर सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग द्वारा आज भी प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है, लगातार बारिश होने से 31 सड़कों समेत कई पेयजल लाइनें व यातायात ठप हो रखा है। बारिश को देख प्रशासन द्वारा लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने के निर्देश दिए है, बारिश होने से जगह- जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।
प्रदेश में आज भी बारिश का यलो अलर्ट
यातायात के बाधित होने से कई जगहों पर लोग फंसे हुए है, जिसे देख सरकार लोगों को अनावश्यक यात्रा व दूर- दराज के क्षेत्रों पर जाने से बचने की सलाह दे रही है। आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है, मौसम विभाग द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले मौसम का हाल जानने को कहा है। मौसम को देख ही लोग घरों से बाहर निकले।
नाहन जिले में सर्वाधिक बारिश
प्रदेश में बारिश होने से यातायात सेवाओं से लेकर पेयजल, बिजली आदि की समस्याएं खड़ी हो गई है। बीते दिन सर्वाधिक बारिश नाहन में दर्ज की गई, इसके बाद शिमला व जुब्बड़हट्टी में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई।