चंबा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नाले में बह गई एक बाइक
हिमाचल। प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश ने जिले में कहर बरपाया है। भरमौर -पठानकोट हाईवे पर देर रात भारी बारिश होने से काफी तबाही हुई है यहां पर एक नाले में बाइक बह गई और मलबा आने की वजह से बाइक दब गई। इसके अलावा कीचड़ में बारिश होने जो मलबा आया उसका कीचड़ दुकानों में तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि सुबह कड़ी मेहनत करने के बाद लोगों ने मलबे में दबी बाइक को बाहर निकाला। एनएच सहायक अभियंता कनव बड़ोत्रा ने बताया कि बाइक दबने की सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी और लेबर मौके पर भेजी गई जिसके उन्होंने बाइक को बाहर निकाला।
25 जून को इन जिलों में है बारिश का अनुमान जानिए
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताय जा रहा है कि प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 25 जून तक बारिश होने का पूर्व से ही अनुमान लगाय गया है। जबकि उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में 24 और 25 जून को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।