हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, छह जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का हाईअलर्ट जारी
हिमाचल। प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश के छह जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जिला कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन व सिरमौर में तेज आंधी व बारिश को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है, कि घरों से बाहर जाने से पहले एक बार मौसम का हाल जानकर ही घरों से बाहर निकले, साथ ही दूर- दराज के क्षेत्रों पर जाने से सावधानी बरतें। प्रदेश के छह जिलों में बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, और बाकी अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 23 जुलाई तक मौसम में इसी तरफ का फेर- बदल होता रहेगा। मानसूनी सीजन शुरु हो चुका है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिससे काफी जन- धन की हानि भी हुई है। भूस्खलन की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश अतिसंवेदनशील है, यहां पर कई क्षेत्रों पर बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है, ऐसे में लोगों को सावधान व सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए गए है।