हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुआ भारी नुकसान, कुल्लू जिला के मणिकर्ण में फटा बादल, पांच लोगों के बहने की सूचना
हिमाचल। मानसून सीजन शुरु हो चुका है, बारिश होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकर्ण में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। तीन कैंपिंग साइट बहने के साथ ही पांच लोगों के बहने की भी सूचना प्राप्त हुई है, साथ ही छह कैफे, एक होम स्टे व एक गेस्ट हाउस भी बाढ़ की चपेट में आया है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन
फिलहाल पांच लोगों के बहने की सूचना मिली है। कैफे संचालक की भी बाढ़ में बहने की सूचना मिली है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है, वहीं मणिकर्ण में बादल फटने से पार्वती नदी में भी बाढ़ आ गई है, नदी में बाढ़ आने से भी भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अभी कुल नुकसान के बारे में बताया नहीं जा सकता। मणिकर्ण के चोझ में बना पुल भी पार्वती नदी में बाढ़ आने से बह गया है।
उफान पर पहुंचा पार्वती नदी का जलस्तर
नदी का जलस्तर अभी उफान पर चढ़ा हुआ है। प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू के माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि बहने वाली कैंपिंग साइट में कुल कितने पर्यटक रुके हुए थे, प्रशासनिक आंकड़े आने के बाद ही पर्यटकों की संख्या की सही तरीके से पुष्टि की जाएगी।
अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक बताया जा रहा है, कि पर्यटकों का आंकड़ा काफी हो सकता है। पंचायत प्रधान द्वारा पांच लोगों के बहने की सूचना दी गई है, वहीं प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।