हिमाचल में आज से महिलाओं का एचआरटीसी की बसों में लगेगा आधा किराया, 25 प्रतिशत तक रहेगी किराए में छूट
हिमाचल। प्रदेश में महिलाओं के लिए एक राहत भरी खबर है, महिलाओं का आज से यानी 30 जून से एचआरटीसी की बसों में आधा किराया लगेगा, वहीं किराए में 25 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। मौजूदा बीजेपी सरकार द्वारा यह छूट दी गई है, हालांकि पूर्व में कांग्रेस सरकार ने भी किराए में 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान रखा था। जिला मुख्यालय बस अड्डों पर अब कार्यक्रम किए जाएंगे, वहीं तीन हजार से अधिक बसों का प्रदेश में बेड़ा पहुंच रखा है।
जिला मुख्यालय में नारी को नमन के नाम से होगा कार्यक्रम
जिला मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम का नाम नारी को नमन से रखा गया है। इसी नाम से यहां पर कार्यक्रम आयोजित होगा। एचआरटीसी की बसों में महिलाओं का किराया कम करने से अब सालाना लगभग 70 करोड़ का आर्थिक नुकसान एचआरटीसी को झेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, साथ ही अलग- अलग जिलों में मंत्रियों द्वारा मोर्चा संभाला जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं सीएम जयराम ठाकुर के साथ परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर लाभार्थी महिलाओं से करेंगे बातचीत
मंत्रियों के साथ ही राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज की भी कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी लगाई गई है। ज्यादातर मंत्रियों की ड्यूटी उनके गृह क्षेत्र में लगाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे। एचआरटीसी की बसों में महिलाओं का किराया कम लिए जाने से अब एचआरटीसी की बसों में महिलाओं की काफी संख्या देखने को मिलेगी। एचआरटीसी बसों का किराया कम होने से निजी बसों के ऑपरेटर बिल्कुल भी खुश नहीं है।