राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया माध्यमिक पाठशाला बलदेयां का दौरा
हिमाचल। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलदेयां के दौरे पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंन कक्षा नौंवी के 41 बच्चों के साथ लगभग 45 मिनट तक संवाद किया। छात्र- छात्राओं ने भी राज्यपाल के साथ खुलकर बातचीत की। राज्यपाल ने नौंवी कक्षा के बच्चों को महापुरुषों के जीवन संघर्ष और सफलताओं पर लिखीं पुस्तकें वितरित की, साथ ही छात्रों से इन पुस्तकों को पढ़ने के बाद 18 जून तक राजभवन के पते पर चिट्ठी लिखकर फीडबैक देने को भी कहा है।
राज्यपाल ने की बच्चों को पुस्तकें वितरित
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बच्चों से कहा कि उन्हें फीडबैक में बताना है कि पुस्तक में उन्हें क्या पसंद आया। राज्यपाल ने आगे कहा कि उन्हें बच्चों से पूरी उम्मीद है कि वह पुस्तक पढे़ंगे, और फीडबैक भी देंगे। इस दौरान कक्षा में भाषा अध्यापक डॉ. देशराज उपस्थित रहे। राज्यपाल ने बच्चों को पुस्तक वितरित करने के दौरान कहा कि उन्हें पुस्तकें पढ़नी चाहिए, इससे उनके ज्ञान में वृद्धि होने के साथ ही उनकी पुस्तकें पढ़ने की आदत भी बनेगी। पुस्तकें सच्ची मित्र और मार्गदर्शक होती हैं। इनका ज्ञान कभी गलत राह नहीं बताता।
राज्यपाल ने स्कूल में लगाया चिनार का पौधा
राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि वह मेले में या बाजार जाते है, तो अपने माता- पिता से मिठाई, खिलौनों के साथ अन्य चीजें लाने की मांग करते है, लेकिन इस बार सभी पुस्तकें लाने को कहें। राज्यपाल ने बच्चों से बातचीत के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलदेयां का पूरा भ्रमण किया, और स्कूल में चिनार का पौधा लगाया, साथ ही अध्यापकों के साथ बैठकर विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने प्रधानाचार्य के साथ विचार- विमर्श के दौरान नई शिक्षा निति के बारे में भी विमर्श किया।