हिमाचल प्रदेश में सरकार की हर घर नल योजना हो रही नाकाम

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में सरकार द्वारा हर घर नल योजना का प्रावधान किया गया था, हर एक व्यक्ति के घर में नल लगाया गया था, ताकि लोगों को पानी की समस्याओं से न जूझना पड़े, लेकिन सरकार की यह योजना विफल होती नजर आ रही है। सरकार ने घर- घर में नल तो लगाया है, लेकिन उन नलों में जल नहीं पहुंचाया। प्रदेश के लोग इन नलों में पानी की राह देख रहे है, कि आज न तो कल इन पर पानी आएगा, लेकिन यह नल पूरी तरह सूखे पड़े हुए है। इन नलों में कभी- कभी पानी की कुछ बूंदे टपकती हुई दिखाई देते है।

एक लाख से अधिक शिकायतें जल शक्ति विभाग से जुड़ी

हफ्ते में कभी एक बार ही मुश्किल से इन नलों में पानी आता होगा। सीएम हेल्पलाइन पर एक लाख से अधिक शिकायतें जल शक्ति विभाग से जुड़ी पहुंची हैं, वहीं इन शिकायतों में 78 हजार का संतोषजनक समाधान भी हुआ है, लेकिन फिर भी नलों तक पानी नहीं पहुंचा।

प्रदेश के लोग पटवारियों से परेशान

घर का काम करने वाली गृहणियों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कई मीटर दूर चलकर लोग पानी ला रहे है, तब कहीं जाकर उनके घरों का चूल्हा जल रहा है। प्रदेश के लोग पटवारियों से भी परेशान है, निशानदेही नहीं हो रही, जमाबंदी या फिर अन्य किसी सरकारी काम के लिए लोगों को महीनों तक पटवारियों के ईर्द- गिर्द चक्कर काटने पड़ रहे है।

76 विभागों से संबंधित कुल 18099 शिकायतें हुई प्राप्त

सीएम हेल्पलाइन नंबर पर लोगों की शिकायतों का भंडार लगा हुआ है, पिछले मई महीने के दौरान 76 विभागों से संबंधित कुल 18099 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 7813 शिकायतों का समाधान हुआ।

दो सौ से अधिक शिकायतें सुलझी

यानि आधी से कम शिकायतों का निपटारा संभव हो सका। लोक निर्माण विभाग को मिली शिकायतों और उनके हुए समाधान से तो हैरानी होती है कि दो सौ से कुछ अधिक शिकायतें सुलझ पाई है, लेकिन फिर भी लोगों की समस्याओं का उचित निपटारा नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *