सोने व चांदी की कीमतों में उतार- चढ़ाव जारी, जानिए लेटेस्ट रेट
सोने व चांदी की कीमतों में लगातार उतार व चढ़ाव जारी है, कभी कीमतें एकदम से घट रही है, तो कभी एकदम से बढ़ रही है। इसी कड़ी में आज भी सोने के दाम में तेजी देखी गई है, साथ ही चांदी की कीमत में उछाल आया है। सोना 115 रुपये की तेजी के साथ ही 51,166 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है, वहीं पिछले दामों की बात करें तो पिछली कीमत में सोना 51,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था।
बात अगर चांदी की कीमत की करें तो यहां भी उछाल ही देखा गया है। चांदी 482 रुपये की तेजी के साथ 55,485 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, वहीं चांदी की पिछली कीमत 55,003 रुपये प्रति किलोग्राम हो रखी थी।
सोना- चांदी की डिमांड भी इन दिनों दाम के बढ़ने से कम हो रखी है। हर जगह पर इसके अलग- अलग रेट हो रखे है, लेकिन दाम में उछाल हर जगह उछाल आ रखी है। दाम में उछाल के चलते खरीद भी धीमी पड़ रखी है।