भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए हिमाचल प्रदेश की युवतियों को भी मिलेगा मौका, सात से 11 नवंबर तक होगी भर्ती रैली
हिमाचल। प्रदेश की युवतियों के लिए अग्निवीर बनने का एक सुनहरा मौका सामने आया है, हरियाणा के अंबाला स्थित खारगा स्टेडियम में सात नवंबर से 11 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया कराई जाएगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ की युवतियां भी भाग ले सकती है। भर्ती के लिए नौ अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जो कि सात सितंबर तक चलेगी। इस बीच अग्निवीर बनने की इच्छुक युवतियां कभी भी पंजीकरण कराके अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकती है।
ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाली युवतियां ही इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले पाएंगी। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाली युवतियां इंडियन आर्मी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकती है। आपको बता दें कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में वहीं युवतियां शामिल हो सकती है, जो 10 वीं पास हो, और 17 साल से 23 साल की उम्र में हो।
महिला अभयर्थियों की लंबाई 163 सेंटीमीटर की होनी आवश्यक है। शारीरिक परीक्षा में युवतियों को 1,600 मीटर की दौड़, दस फीट की लंबी कूद व पांच फीट की ऊंची कूद को पार करना पड़ेगा। इन सबको पार करने के बाद ही यह शारीरिक परीक्षा पास कर अग्निवीर भर्ती की ओर एक कदम बढ़ा सकती है। महिला अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका सामने आया है, सभी महिला अभ्यर्थियों को अग्निवीर प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।