हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बांटे जाएंगे निशुल्क स्कूल बैग

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सरकार द्वारा एक पहल की गई है, इस पहल में इन कक्षाओं के बच्चों को मुफ्त में स्कूल के बैग दिए जाएंगे। निशुल्क दिए जाने वाले इन बैगों में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग ढ़ाई लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। मुंबई की कंपनी को सैंपल पास करके 7.50 करोड़ का ऑर्डर दिया गया है। खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा बैग खरीद का ऑर्डर दे दिया गया है। 70 दिन के समय में बैग खरीद के ऑर्डर को पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम जयराम ठाकुर का फोटो इन बैगों पर लगाया जाएगा। वर्ष 2019 में भी इस पहल को अंजाम दिया गया था, उस समय में भी सरकारी स्कूलों में बैगों का वितरण किया गया था।

छोटी कक्षाओं के बच्चों को छोटे आकार के बैग दिए जाएंगे

सरकार की इस पहल में कक्षा एक व तीसरी में पढ़ने वाले बच्चों को छोटे आकार के बैग दिए जाएंगे, वहीं छठीं व नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को बड़े आकार का बैग दिया जाएगा।कोरोना काल के दौरान दो वर्ष तक शिक्षण संस्थानों को पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था, सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करवाई जा रही थी। कोरोना का दुष्प्रभाव न केवल शिक्षण संस्थान में देखने को मिला बल्कि हर एक क्षेत्र से लेकर वर्ग तक के लोग इससे प्रभावित हुए। बात जहां बच्चों की पढ़ाई की करे तो वहां बच्चों की शिक्षा पर कोरोना काल में बहुत प्रभाव पड़ा, ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई की गई, लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार द्वारा एक बार फिर कक्षाओं का संचालन पहले की भांति शुरु कर दिया गया है।

बैग की आपूर्ति का आर्डर दिया गया

अब नियमित रुप से पहले की भांति ही समय पर कक्षाएं चलाई जाएंगी, वहीं बैग वितरण का कार्य भी इस दौरान किया जा रहा है। बच्चों को बैग मिलने की बात सुन बच्चों से लेकर अभिभावक तक सभी में खुशी की झलक देखने को मिली है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग द्वारा कहा गया कि, सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही स्कूल के बैग बांटे जाएंगे, साथ ही बैगों के लिए ऑर्डर भी दे दिया गया है। अब जल्द ही ऑर्डर पूरा होने पर सरकारी स्कूलों में बैग दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *