राजधानी शिमला में चलती गाड़ी पर सूखा पेड़ गिरने से चार पर्यटक घायल
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में चलती गाड़ी के ऊपर सूखा पेड़ गिर गया, जिससे गाड़ी में सवार चार पर्यटकों को चोट आई है। हालांकि पेड़ का झुकाव सड़क की ओर होने से गाड़ी पर पेड़ का दबाव कम रहा, जिससे पर्यटकों को ज्यादा चोट नहीं आई है। हादसा ओल्ड बैरियर के पास हुआ है। हादसे के दौरान सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे कोई बड़ी हानि नहीं हुई है।
शिमला की ओर आ रहा था वाहन
मैदानों में बढ़ती गर्मी के चलते पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है, इसी के तहत यह पर्यटक वाहन भी शिमला की ओर आ रहा था, कि तभी अचानक से पेड़ के गिरने से यह हादसे का शिकार हो गया। सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों तक जाम के हालात भी उत्पन्न हो गए, जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। काफी देर बाद पेड़ को सड़क से हटाया गया। पेड़ के सड़क पर गिरने से वाहनों की लंबी लाइन ओल्ड बैरियर के पास लगी रही, लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था।
वाहन में सवार सभी सुरक्षित
हर कोई पेड़ को हटाने की कड़ी मश्क्कत में लगा रहा, लेकिन पेड़ काफी बड़ा व पुराना होने से लोगों का प्रयास उस पर फेल रहा। पेड़ के गिरने से गाड़ी पर काफी चोट आई है, गाड़ी पर लगा हुआ आगे का शीशा भी टूट चुका है, साथ ही पेड़ के ऊपर गिरने से गाड़ी का ऊपर भाग भी पिचक गया है। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित है।