जिला शिमला में देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गया चार मंजिला भवन
हिमाचल। प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल चौपाल बाजार में चार मंजिला भवन गिर गया, देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह पूरा भवन ढह गया। गरीमियत यह रही कि मंजिल के गिरते समय पूरा भवन खाली था, भवन में रखे सामान का ही नुकसान हुआ है, बाकी किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। दरअसल चार मंजिले इस भवन की धरातल वाली मंजिल में बार, व दूसरी में एक ढाबा व उससे ऊपर की दोनों मंजिलों में दो बैंकों की अलग- अलग शाखाएं थी।
मौके पर किया भवन खाली
एक बैंक यूको व दूसरा हिमाचल प्रदेश भूमि विकास बैंक था। आज माह का दूसरा शनिवार होने से बैंक बंद था, जिससे बैंक में कार्यरत सभी की छुट्टी थी। बैंक बंद होने से मंजिल में लोगों की भी कमी थी, हालांकि ढाबा व बार खुला था, लेकिन घटना होने से 10 मिनट पहले घटनास्थल के आस- पास के लोगों ने भवन से कुछ आवाजें सुनी, जिससे जल्द से जल्द भवन को खाली करवा दिया गया।
उपमंडलाधिकारी व डीएसपी पहुंचे घटना का जायजा लेने
भवन को खाली करने के थोड़ी देर बाद ही लोगों की आंखों के सामने यह चार मंजिला भवन ढह गया। भवन के गिरने से आज एक बड़ा हादसा होते- होते बचा है। घटना की सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी चेत सिंह व डीएसपी राम कुमार मौके पर पहुंचे, औऱ घटना का संपूर्ण जायजा लिया, साथ ही लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की टीम को तैनात कर दिया गया है।