रामपुर क्षेत्र की पूर्व महिला प्रतिनिधियों ने लिया नशे के खात्मे का दृढ़संकल्प
हिमाचल। रामपुर क्षेत्र व आसपास की वर्तमान व पूर्व महिला प्रतिनिधियों ने नशे को हर तरफ से खत्म करने का मन बना लिया है, इसी कड़ी में रामपुर के लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह में आज महिलाओं ने बैठक की। बैठक में महिलाओं ने संकल्प लिया कि वह नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कदम बढ़ाएंगी, साथ ही किसी भी प्रकार के भेदभाव व राजनीति से ऊपर उठकर नशे का खात्मा करेंगी। झाकड़ी से बिशना भंडारी द्वारा कहा गया कि नशा आने वाले समय में माता- पिता के लिए गंभीर समस्या बन सकता है, साथ ही न केवल माता- पिता बल्कि स्वयं नशा कर रहे युवक के लिए भी खतरे का संकेत है।
महिलाएं पुलिस का सहयोग करने को तैयार
नशा इंसान को इस हद तक तोड़ देता है कि वह खुद अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह क्या कर रहा है। नशे ने अब शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी अपने पांव पसार दिए है। शहर के मुकाबले गांव में युवा ज्यादा इसका शिकार हो रहे है। नशे को खत्म करने के लिए महिलाएं अपने क्षेत्रों में प्रशासन व पुलिस का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। रैलियों व अन्य प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे है।
सीएम से की जाएगी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग
नशे को खत्म करने के लिए महिलाएं कभी कानून को हाथ में नहीं लेंगी, लेकिन कानून ने इसमें कुछ नहीं किया तो महिलाओं को कड़े कदम उठाने होंगे। आज पूर्व महिला प्रतिनिधियों व वर्तमान प्रतिनिधियों की बैठक में 20 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, इस दौरान सभी ने नशा मुक्ति केंद्र व जिला थाना खोलने की मांग प्रशासन से की। बिशना भंडारी ने कहा कि कुछ दिनों बाद ही सीएम जयराम ठाकुर रामपुर के दौरे पर आ रहे है, तब उस समय सीएम से नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की जाएगी।