भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमी राम शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में थामा कांग्रेस पार्टी का दामन
हिमाचल। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। खीमी राम शर्मा 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद से भाजपा पार्टी से नाराज चल रहे थे. जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह व पूर्व मंत्री एवं हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा मौजूद रहे।
बंजार विधानसभा क्षेत्र से दो बार रह चुके विधायक
पूर्व अध्यक्ष खीमी राम शर्मा दो बार विधायक रह चुके है. उन्होंने 1999 में राजनीति में प्रवेश किया थी. और 2000 में जिला परिषद सदस्य के लिए पहला चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. और इसके बाद वह जिला परिषद कुल्लू के अध्य़क्ष पद के लिए नियुक्त किए गए थे। वर्ष 2003 में उन्होंने भाजपा पार्टी से बंजार विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की।
आगामी विधानसभा चुनाव में बंजार से बढ़ सकती है बीजेपी की मुश्किलें
इसके बाद फिर से उन्होंने वर्ष 2007 में बंजार विधानसभा में चुनाव जीता. लेकिन 2017 में विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद वह पार्टी से नाराजगी व्यक्त करने लगे. और आखिरकार कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व अध्यक्ष खीमी राम शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब बीजेपी की बंजार विधानसभा से मुश्किलें बढ़ सकती है।