किन्नौर जिले के जंगी पंचायत क्षेत्र में तीन दिन से धधक रहे जंगल
हिमाचल। प्रदेश के जिला किन्नौर के जंगी पंचायत क्षेत्र में तीन दिन से भीषण आग लगी हुई है, सैकड़ों हेक्टेयर की इस जमीन में सैकड़ों वृक्षों से लेकर जीव- जंतु और बेशकीमती जड़ी-बूटियां नष्ट हो रही है। जंगी पंचायत क्षेत्र के जंगल में लगी इस आग से वन संपदा को भारी नुकसान हो गया है, आग की लपटें इतनी तेज हो रखी है, कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो चुका है। इस अग्निकांड में अब तक सरकारी वन संपदा के साथ जंगी निवासी राम सेन, देवी राम, भाग चंद सहित कई ग्रामीणों के निजी भूमि पर चिलगोजा के कई पेड़ों को भी भारी नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड की टीम से लेकर वन विभाग के कर्मचारी तक आग बूझाने में लगे
इस तपती धूप व दिन के समय गर्म लू के चलने से आग ने विक्राल रुप धारण कर रखा है। आग पर यदि काबू नहीं पाया गया, तो जल्द ही आग गांव में भी कहर बरसा सकती है, ग्रामीणों को आग का गांव में पहुंचने का डर सता रहा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम से लेकर वन विभाग, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड, आइटीबीपी, जीआरईएफ, भारतीय सेना 136 ओएमसी आदि लगातार प्रयास कर रहे है, वहीं ग्रामीणों द्वारा भी गांव के आसपास के क्षेत्रों से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हर कोई अपनी ओर से आग को बूझाने का हर सफल कर रहे है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
कई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद
जंगी पंचायत क्षेत्र के जंगल में आग लगने की मुख्य वजह का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग के अधिकारियों से लेकर कई प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद है। अधिकारियों द्वारा आग पर नियंत्रण पाने के लिए हर तरह के निर्देश दिए जा रहे है। विभाग की टीम लगातार आग बूझाने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा, साथ ही उनके गांव तक आग को नहीं पहुंचने दिया जाएगा।