हिमाचल प्रदेश में वन विभाग ने लिया सख्त फैसला, जानिए पूरा मामला
हिमाचल। प्रदेश में वन विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है, शिमला जिला के तहत वन विभाग की टिक्कर रेंज रोहड़ू में 74 पेड़ों के कटान के बाद अब टिक्कर वन रेंज रोहड़ू में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पेड़ों के कटान मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है, वहीं इन आरोपियों के घर और बगीचे से लकड़ी भी बरामद की गई है।
टिक्कर रेंज रोहड़ू में लगा 16 साल का प्रतिबंध
वन विभाग द्वारा टिक्कर रेंज रोहड़ू में लोगों के आने- जाने पर 16 साल तक प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही टीडी राइट्स समेत कई सुविधाओं पर भी रोक लगा दी गई है। टिक्कर रेंज रोहड़ू में 21 देवदार के व 53 कायल के पेड़ काटे गए है। इन लकड़ियों की कीमत एक करोड़, 14 लाख से ज्यादा बताई गई है। इस पूरे मामले में विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पेड़ काटे जाने की संभावना बताई गई थी, जिस कारण विभाग द्वारा कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया गया, वहीं विभाग द्वारा शिकायत करने वाले व्यक्ति पर भी लकड़ी चोरी का आरोप लगाया गया है।
विभाग ने किया पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन
शिकायतकर्ता के विरुद्ध भी एफआइआर दर्ज की गई है। पूरे मामले में कुल 14 एफआइआर दर्ज की गई है। रोहडू डीएफओ शहनवाज भट्ट द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा इस पूरे मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। पूरे मामले में जुटी कमेटी द्वारा हर एक साक्ष्य को जुटाया जा रहा है। पांच सदस्यीय कमेटी बिना किसी निष्पक्ष भाव से जांच करेगी, और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही साक्ष्य इकट्ठा कर गिरफ्तारी की जाएगी। वन संपदा का इस तरह से नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।