हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पार्टी से सौदान सिंह को चुना गया चुनाव प्रभारी
हिमाचल। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है, वहीं साल के अंत तक प्रदेश में नई सरकार भी बन जाएगी। हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात में भी चुनाव होने है, जिसको लेकर पार्टियों द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है। हर एक पार्टी अपना परपंच फहराने के लिए उत्साहित है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी पार्टी के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी अपना झंडा गाड़ने के लिए तैयार बैठी है। इस बीच बीजेपी भी अपना किला गाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार बैठी है। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट हुई है, इसी के तहत बीजेपी पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी अपनी सरकार को रिपीट करना चाहती है।
देवेंद्र सिंह राणा बने सहप्रभारी
पार्टी संगठन मजबूत कदम बढ़ाने की ओर ध्यान दे रहा है। इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सौदान सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है, साथ ही देवेंद्र सिंह राणा को सहप्रभारी घोषित किया गया है। आपको बता दें कि सौदान सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की गई है, वहीं इस बात की पूरी जानकारी अरुण सिंह द्वारा दी गई है।
पहले से ही संगठन में सक्रिय नजर आ रहे थे सौदान सिंह
दरअसल सौदान सिंह को प्रदेश में चुनाव प्रभारी भले ही आज नियुक्त किया गया है, लेकिन वह बहुत पहले से ही संगठन में सक्रिय नजर आ रहे थे। लंबे समय से सौदान सिंह चुनावी तैयारियों में लगे हुए थे, पार्टी द्वारा अंदर ही अंदर सौदान सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया गया था, वहीं आज उसका खुलासा किया गया है। सौदान सिंह ने समय- समय पर सभी मंत्रियों और निगमों के अध्यक्षों के साथ ही बोर्डों के अध्यक्षों को भी फील्ड में उतरने को कहा है। इतना ही नहीं सौदान सिंह खुद भी कई क्षेत्रों के भ्रमण पर निकल चुके है। बीजेपी पार्टी ने चुनावी बिगुल बजाना शुरु कर दिया है।