इस साल 20 नवंबर से होगी कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत, मैच के शेड्यूल में किया गया बदलाव
इस साल कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से होगी, आपको बता दें कि इससे पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही थी, लेकिन अब मैच के शेड्यूल में बदलाव करके वर्ल्ड कप को फीफा ने 20 नवंबर से शुरु करवाने का फैसला लिया है। मैच के शेड्यूल में बदलाव होने के कारण अब पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर की बीच होगा, वहीं पहले शेड्यूल के अनुसार पहला मुकाबला नीदरलैंड और सेनेगल के बीच होने जा रहा था।
पहले शेड्यूल में होने जा रहे नीदरलैंड और सेनेगल के बीच के मुकाबले को अब 21 नवंबर को दोपहर एक बजे से शुरु किया गया है। यह मैच एक बजे से लेकर शाम के सात बजे तक चलेगा। मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, लेकिन कुछ टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में बदलाव नहीं हुआ है, इनमें ईरान और इंग्लैंड जैसी टीमें शामिल है।
ईरान के खिलाफ इंग्लैंड के ग्रुप बी के मुकाबले में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फुटबॉल वर्ल्ड कप के आयोजन की तैयारी में कतर के आयोजकों ने अरबों डॉलर खर्च किए है, लेकिन जैसे ही फीफा ने मैच के शैड्यूल में बदलाव किया कतर के आयोजकों ने इसे तुरंत स्वीकार करते हुए फीफा का स्वागत किया है।