हिमाचल प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग आपदा से प्रभावित लोगों को देगा मदद, जानिए

Spread the love

हिमाचल। मानसूनी सत्र के शुरुआती दौर में मानसून ने अपना कहर बरसाना शुरु कर दिया है, कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, तो कई जगहों पर बारिश ने तहलका मचा कर रखा हुआ है। लोगों के घरों में पानी भरा पड़ा है, तो कुछ लोगों के घरों में मलवा व पानी घुसने से लोगों के घरों का सामान ही बह गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने से लोगों को काफी मात्रा में जन- धन की हानि भी हुई है। अब इन लोगों को राहत पहुंचाने के लिए खाद्य विभाग ने कदम आगे बढ़ाया है।

लोगों को निशुल्क दिया जाएगा राशन व गैस कनेक्शन

विभाग द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों को निशुल्क राशन व गैस कनेक्शन देने को कहा गया है। जिन लोगों के घरों का सामान बह गया है, व जो लोग आपदा से पीड़ित चल रहे उनको खाद्य विभाग निशुल्क चावल, आटा, दालें, रिफाइंड, नमक, मसाले और गैस सिलेंडर देगा। कुल्लू के मणिकर्ण, बिलासपुर के कुह मंझवाड़ व चंबा के तीसा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिससे कई लोग प्रभावित हुए है। इन लोगों को मदद देने के लिए खाद्य विभाग आगे आया है।

पुलिस प्रशासन से लेकर एनडीआरएफ की टीम अलर्ट 

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा बताया गया कि आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों को निशुल्क राशन व गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे, वहीं राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा द्वारा बताया गया कि सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पहले ही आपदा प्रबंधन बोर्ड व प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए है, साथ ही पुलिस प्रशासन, होमगार्ड व एनडीआरएफ के जवानों को बादल फटने की घटना सामने आते ही तुरंत राहत कार्यों में लगाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *