मनाली के बीचों बीच बहने वाले भजोगी नाले में आई बाढ़, लोगों के घरों से लेकर बस स्टैंड तक घुसा पानी
हिमाचल। पर्यटन नगरी मनाली के बीचों बीच बहने वाले भजोगी नाले में आज सुबह करीब छह बजे के आसपास अचानक नाले में बाढ़ आ गई, पानी का बहाव इतना तेज था, कि बाढ़ से निकला पानी आसपास के लोगों के घरों के साथ ही वोल्वो बस स्टैंड तक जा पहुंचा। घरों में पानी घुस रखा है, बस स्टैंड पूरी तरह नाले में तबदील हो गया है। भजोगी नाले का पानी वार्ड एक, दो व तीन के लोगों के घरों में घुस रखा है। बात अगर वोल्वो बस स्टैंड की करें तो इसकी हालात पहले से ही खराब चल रही है, इस बीच अब नाले का पानी भरने से पूरा बस स्टैंड नाले के समान लग रहा है।
एसडीएम ने किया लोगों से आग्नह, नदी- नालों के पास जाने से बरतें सावधानी
भजोगी निवासी दीपक, विजय, बीर सिंह, राकेश व बलबिंद्र द्वारा बताया गया कि आज सुबह अचानक से छह बजे के आसपास भजोगी नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी नालियों से होते हुए घरों में जा पहुंचा, साथ ही वोल्वो बस स्टैंड पर पानी जा पहुंचा, और वहां पर भी पूरा बस स्टैंड पानी से भर रखा है। उधर एसडीएम डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर द्वारा लोगों से आग्रह किया गया है कि वह नदी- नालों के पास जाने से सावधानी बरतें, साथ ही जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें। अन्यथा बिना वजह के घरों से न निकले। बच्चों व बुजुर्गों को विशेष तौर से सावधान रहने को कहा गया है।