हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हुआ अग्निकांड, तीन मकान जलकर हुए खाक
हिमाचल। प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी खंड की कोहिला पंचायत के दूरदराज गांव जाओं आरन में भीषण अग्निकांड हुआ है, आज सुबह जाओं आरन गांव के एक मकान में अचानक से आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थी, कि उसने अपने साथ तीन और मकानों को भी लपेट दिया। तीनों मकान आग में जलकर राख हो गए, घर का कुछ भी सामान बचाया नहीं जा सका।
20 कमरों में रखा सामान जलकर राख
लगभग 20 कमरों में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का पूरा- पूरा प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी, कि सभी आग बूझाने में असफल रहे। मकान लकड़ी के बने हुए थे, जिस कारण आग ने विक्राल रुप धारण कर लिया, और देखते ही देखते मकान जलकर राख हो गए।
गांव में सड़क न होने से आधे रास्ते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग लगने पर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन गांव में सड़क पूरी न पहुंच पाने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी आधे रास्ते तक ही पहुंच पाई। हालांकि प्रशासन की टीम मौके पर गांव पहुंची, औऱ आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। बताया जा रहा है, कि जाओं आरन गांव के तीन निवासी दासु राम, राजू राम और चमन लाल के दो- दो मंजिला घरों में आग लगी।