हिमाचल प्रदेश के जंगलों में एक बार फिर भड़क उठी आग
हिमाचल। सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की मितियां पंचायत के डोल मैथल गांव के जंगल में आग लगी हुई है, गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ ही आग की लपटें भी बढ़ती जा रही है, वहीं डोल मैथल गांव के जंगल में चारा लेने पहुंची एक महिला आग की चपेट में आ गई, और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान मितियां निवासी शकुंतला देवी पत्नी महेंद्र पाल के रुप में की गई है।
आग बुझाने के लिए पैदल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
दरअसल महिला पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल में गई हुई थी, तभी जंगल में लगी आग तेजी से बढ़ने लगी, और महिला आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। गांव से दूर जंगल में गाड़ी का रास्ता न होने से फायर ब्रिगेड की टीम पैदल ही जंगल में पहुंची, और आग बुझाने में जुट गई।
दो घंटे बाद पाया गया आग पर नियंत्रण
लगभग दो घंटे तक टीम द्वारा आग को बूझाने में कड़ी मशक्कत की गई। दो घंटे बाद किसी भी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एसएफओ जयपाल ठाकुर द्वारा बताया गया कि जंगल में आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है।
पीडि़त परिवार को दी गई 10 हजार रुपये की फौरी राहत
जंगलों में लगी आग से कई पशु- पक्षी भी आग की चपेट में आ गए, वहीं बीएमओ नालागढ़ डॉ. मनोज दीक्षित ने बताया कि मृतक महिला के शव को अस्पताल लाया गया था, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। शव को परिजनों को ही दे दिया गया था, साथ ही तहसीलदार ऋषभ शर्मा द्वारा बताया गया कि पटवारी से कहकर मृतक महिला के पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की थोड़ी राहत दी गई है।