जिला ऊना के अम्ब-नैहरिया रोड पर दो ट्रकों की हुई भीषण टक्कर

Spread the love

हिमाचल। ऊना जिला के अम्ब-नैहरिया रोड के सामने दोसड़का पर दो ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई, वहीं पंजाब के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मौत का शिकार बना चालक कुलदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी होशियारपुर पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है, और दूसरा घायल चालक संजय कुमार पुत्र स्व हंसराज गांव गलूं तहसील बंगाणा का निवासी है।

अम्ब थाना प्रभारी द्वारा की जा रही मामले की जांच

थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया द्वारा मामले की पुष्टि की जा रही है। हादसे में मौत हुए चालक कुलदीप सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। हादसा सुबह चार बजे के आसपास का बताया जा रहा है। ट्रक चालक संजय कुमार पतेहड़ से होशियारपुर स्थित एफसीआई के गोदाम से गेहूं लाने के लिए जा रहा था, इस दौरान दोसड़का में अम्ब की तरफ से आ रहे चालक कुलदीप सिंह का ट्रक विपरीत दिशा में जाकर संजय कुमार के ट्रक से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रकों की आपसी भिड़त से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

ट्रक चालक संजय कुमार का सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज

लोगों ने दोनों चालकों को ट्रक से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। इस दौरान डॉक्टरों ने ट्रक चालक कुलदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे चालक का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रकों की टक्कर से सड़क पर जाम के हालात बने हुए है, दोनों ट्रकों को सड़क से किनारे कर दिया गया है, लेकिन गाड़ियों के आने -जाने के लिए पर्याप्त जगह के न होने से जाम जैसे हालात उत्पन्न हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *