सोलन स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल यूनिवर्सिटी में नहीं बढ़ेगी फीस, फीस कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
हिमाचल। प्रदेश सरकार द्वारा इस साल सोलन स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल यूनिवर्सिटी व कॉलेज (एमएमयू) में फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पिछले साल की फीस को ही इस साल भी लागू किया जाएगा। बीते दिन फीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया। महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रदेश का एक मात्र निजी कॉलेज है, जहां एमबीबीएस की 150 सीटें है।
एमबीबीएस करने के लिए देने पड़ते है सालाना नौ लाख रुपये
एमएमयू में एमबीबीएस करने के लिए सालाना नौ लाख रुपये देने पड़ते है, वहीं पीजी कोर्स की यहां पर 90 सीटें उपलब्ध है। पीजी कोर्स आठ लाख रुपये से शुरु होकर 50 लाख रुपये तक होते है। इस वर्ष यहां पर फीस को बढ़ाया नहीं गया है, पिछले वर्ष की भांति ही फीस को रखा गया है, इससे यहां पर पढ़ रहे प्रशिक्षु डॉक्टरों की जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा।
पिछले साल की तरह रहेगा फीस का ढांचा
फीस में बढ़ोतरी नहीं होने की खबर से सभी के चेहरे खिलखिला रखे है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा द्वारा बताया गया कि महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल यूनिवर्सिटी व कॉलेज (एमएमयू) में इस साल फीस नहीं बढ़ाई जाएगी, फीस कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। फीस का ढांचा पिछले साल की तरह ही रहेगा।