मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पर फैंस की दुआओं का हुआ असर, 15 दिन बाद आया होश
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन राजू के सभी चाहने वालों से लेकर करीबी, रिश्तेदार सभी ने राहत की सांस ली है। राजू को आखिरकार 15 दिन बाद होश आ गया है, सुबह लगभग 8 बजकर 10 मिनट के आसपास राजू ने अपनी आंखे खोली है। डॉक्टरों के मुताबिक अब जल्द ही राजू ठीक होकर सबके बीच में मौजूद होंगे। आपको बता दें कि सीने में दर्द के कारण व जिम में वर्कआउट करते हुए 10 अगस्त को अचानक गिरते हुए राजू की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
15 दिनों से राजू दिल्ली एम्स में जिदंगी की जंग लड़ रहे है, उन्हें 15 दिनों से होश नहीं आया था, जिसके चलते सभी की धड़कने बढ़ी हुई थी। हर कोई राजू के जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना कर रहा था, और आखिरकार राजू के लिए की गई दुआएं काम आ गई। राजू को आज सुबह होश आ गया है। राजू के होश में आने की खबर सुनते ही उनके फैंस में खुशी के भाव उत्पन्न हो गए है। अब हर कोई जल्द से अपने चहेते सितारे को अपने बीच में देखना चाहता है। 15 दिन के लंबे इंतजार के बाद राजू की सेहत से जुड़ी एक अच्छी खबर सबके सामने आई है।