बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह को मिली हमसफर, जानिए कौन है मीका की दुल्हनिया
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह की उम्र 45 की है, मीका कब से अपने लिए दुल्हनिया ढूंढ रहे थे, लेकिन उनकी तलाश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी, लेकिन आखिरकार बीती रात मीका की तलाश खत्म हो गई, और उन्हें अपनी हमसफर मिल ही गई। आपको बता दें कि 19 जून से मीका के स्वयंबर- मीका दी वोहटी शो चल रहा था, जिसमें देशभर की कई खुबसूरत हस्तियां पहुंची, साथ ही शो के आखिरी दिन टीवी के जाने माने सितारों ने भी शो में पहुंचकर चार चांद लगा दिए।
मीका के इस शो में उन्होंने कई दिन शो में अपनी हमसफर की तलाश में गुजारे व जानने की कोशिश की। शो के अंत में केवल तीन ही लड़कियां पहुंच पाई, नीत महल, प्रांतिका दास व अकांक्षा पुरी। इन तीनों लड़कियों के शो में आखिर तक पहुंचने से पहले ही मीका का दिल तो किसी एक पर आ गया था, और हुआ भी वहीं मीका ने अंत में अपनी दुल्हनिया चुन ली।
शो के आखिर दिन जहां टीवी के कई स्टार शो में पहुंचे थे, तो वहीं मीका के स्वयंबर में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह भी पहुंची, और जमकर सबका एंटरटेंन्मेंट के साथ ही अपनी लव स्टोरी से भी सभी को रुबरु कराया।
अब बारी आ गई थी, मीका की दुल्हनिया चुनने की, सबसे पहले मीका स्टेज पर पहुंचे, इसके बाद एक- एक करके तीनों लड़िकयों ने अपनी धमाकेदार एंट्री दी।
मीका ने इसके बाद अपनी दुल्हनिया के रुप में अकांक्षा पुरी को चुना, और उन्हें सोने के कंगन पहनाकर जयमाला डाली। इसी के साथ शो के अंत में मीका को अपनी हमसफर मिल ही गई। अब देखना यह होगा कि क्या मीका सिंह और अकांक्षा पुरी एक- दूसरे से शादी करते है या नहीं।