बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री यामी गौतम पहुंची ज्वालाजी माता मंदिर, पूजा- अर्चना कर मांगा सुखी जीवन का आशीर्वाद
हिमाचल। बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री यामी गौतम आज अपने पति आदित्य धर और मां अंजली गौतम के साथ ज्वालाजी माता मंदिर पहुंची, इस मौके पर उन्होंने मंदिर में पूजा- अर्चना कर सुखी जीवन की कामना की। आपको बता दें कि यामी गौतम मूलत हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की रहने वाली है, ज्वालामुखी में उनकी मां का ननिहाल है, जिस कारण वह अकसर ज्वालाजी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने पहुंचती है। ज्वालाजी के प्रति यामी गहरी आस्था रखती है। शादी के बंधन में बधने के बाद वह अपने पति के साथ पहली बार ज्वालाजी मंदिर पहुंची है।
यामी के पति और मां ने मंदिर में हवन भी किया, इस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा यामी को माता की चुनरी व फोटो भेट की गई। यामी के ज्वालाजी मंदिर पहुंचने की सूचना मिलते ही उनके फैंस की भीड़ मंदिर में इकट्ठा हो गई। फैंस ने यामी के साथ फोटो खिंचवाने की मांग रखी, वहीं यामी ने भी अपने फैंस को निराश न करते हुए उनके साथ फोटो खींचवाई।
यामी गौतम ने बताया कि वह बचपन से ही माता के दरबार में आती रही है, साथ ही मंदिर के प्रति काफी आस्था के भाव भी रखती है। ज्वालाजी माता के प्रति उनके मन में एक अटूट ही श्रद्धा है, और आज मां के आशीर्वाद से ही वह अपने जीवन में आगे बढ़ पाई है। यामी गौतम के मंदिर में पहुंचने के बाद ही वहां पर उनके फैंस की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया, इस दौरान मंदिर में माता की जय- जयकारे गूंजने लगी।