बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में हुई नतमस्तक
हिमाचल। बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में नतमस्तक हुई। जैकलीन ने मंदिरों में शीश झुकाकर विशेष पूजा अर्चना की। जैकलीन ने सबसे पहले कांगड़ा जिला के चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में पूजा की, और इसके बाद वह दोपहर को बज्रेश्वरी माता मंदिर पहुंची। कुछ देर यहीं पर रुकने के बाद वह ज्वालाजी माता मंदिर में मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन के लिए रवाना हुई। यहां के बाद जैकलीन चिंतपूर्णी माता के मंदिर में पूजा करने जाएंगी, साथ ही रात को माता बगलामुखी में विशेष हवन भी करेंगी।
श्रीलंका में पैदा हुए संकट को लेकर चिंतित जैकलीन
दरअसल जैकलीन यह पूजा श्रीलंका में उत्पन्न हो रखे हालातों से निपटने के लिए कर रही है। हालांकि जैकलीन ने मंदिरों के दर्शन के दौरान मीडिया से पूरी दूरी बनाई रखी, लेकिन जैकलीन के साथ मौजूद टीम व मंदिर के पंडितों द्वारा बताया गया कि वह श्रीलंका के हालातों को लेकर चिंतित है, और इससे जल्द छुटकारे के लिए ही वह पूजा करवा रही है।
वैष्णों धाम में दर्शन करने के बाद पहुंची हिमाचल
जैकलीन ने शक्तिपीठों में जाकर प्रार्थना की है कि श्रीलंका में जो हालात बन रखे है, उनसे जल्द ही छुटकारा मिल जाए। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि जैकलीन पहले वैष्णों देवी के दरबार में पूजा अर्चना करने पहुंची थी, इसके बाद ही वह हिमाचल के लिए रवाना हुई। आपको बता दें कि जैकलीन श्रीलंका की ही निवासी है, इसलिए वह वहां के हालातों से चिंतित हो रखी है।