हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रारंभ, बरती जा रही कड़ी एहतियात
हिमाचल। प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा तीन जुलाई को हुई थी, जिसमें कुल 69,405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, और 12336 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। 9,629 पुरुष और 2,707 महिलाओं द्वारा लिखित परीक्षा पास की गई है, वहीं बीते दिन से इनके प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। जांच डीआइजी, आइजी रेंज की अगुवाई में की जा रही है, वहीं एसपी द्वारा प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया में बारीकी से नजर गड़ाई हुई है।
जांच के बाद कुल 1334 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
आपको बता दें कि इससे पहले मार्च माह में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को फिर से नए सिरे से जुलाई माह में तीन तारीख को कराई गई। इस बार की परीक्षा में कड़ी सख्ती बरती गई है, पेपर में फिर से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सख्ती बरती गई थी। अब पेपर पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद कुल 1334 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग सितंबर माह से शुरु
चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग सितंबर माह से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में कराई जाएगी। पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले कुल 12336 अभ्यर्थियों में से 1334 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। प्रमाणपत्रों की जांच- पड़ताल के बाद पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।