अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु रिलीज होने से पहले ही फंसी विवादों में, जल्द हो सकता है केस दर्ज, जानिए पूरा मामला
बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार कि यूं तो सारी फिल्में ही हिट रहती है, लेकिन इस बार शायद अक्षय के ग्रह उनका साथ नहीं दे रहे जिसके चलते एक के बाद एक विवाद अक्षय कुमार के लिए खड़ा हो रहा है। अक्षय कुमार की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म रामसेतु रिलीज होने से पहले ही विवादों में खीच गई है, साथ ही रिलीज से पहले ही फिल्म कोर्ट तक पहुंच गई है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले उनकी बच्चन पांडे और फिर सम्राट पृथ्वीराज लगातार फ्लॉप रही, अब इसके बाद रामसेतु पर भी विवाद शुरु हो गए है, वहीं फिल्म के कंटेंट को लेकर भी अक्षय कुमार पर केस दर्ज होने की सूचना मिल रही है। बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि वह अक्षय कुमार के खिलाफ व उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले है, क्योंकि फिल्म रामसेतु में गलत धारणाओं को पेश किया गया है, और इससे रामसेतु की इमेज को काफी नुकसान हुआ है।
हालांकि फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार को बुरी तरह से ट्रोल किया गया था, सोशल मीडिया पर भी तरह- तरह के सवाल पूछे जा रहे थे। दरअसल फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार और जैकलीन कुछ ढूंढते हुए नजर आ रहे है। पोस्टर से अंदाजा लगाया गया कि गुफा में कुछ ढूंढा जा रही है, वहीं जैकलीन के हाथ में टार्च व अक्षय के हाथ में मसाल देखी गई है, जिससे साफ पता लग रहा है कि वह मशाल जलाकर कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहे है।